Main Slideराष्ट्रीय

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी से की बात, कही ये बात

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार समर्थन मिल रहा है। इस दर्दनाक हमले में 26 बेगुनाहों की जान जाने के बाद अब फ्रांस ने भी भारत के प्रति एकजुटता दिखाई है। फ्रांस के राष्ट्रपति ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा, “भारत के लोग इस तरह के मुश्किल समय में फ्रांस की एकजुटता और दोस्ती पर भरोसा कर सकते हैं। हम हमेशा से आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ अपनी लड़ाई में एकजुट रहे हैं और हमेशा एकजुट रहेंगे।”

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल के अनुसार, इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी के साथ फोन पर बातचीत के दौरान कहा कि आतंकवादी हमले के दौरान सामने आई बर्बरता पूरी तरह से अस्वीकार्य है।

इन नेताओं ने भी की पीएम मोदी से बात

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के अलावा जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात की थी। इन सभी नेताओं ने पहलगाम आतंकवादी हमले पर भारत के साथ अपनी एकजुटता प्रकट की थी। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close