आईपीएल 2025 : चेन्नई के किंग्स से भिड़ेंगे हैदराबाद के राइजर्स, दोनों टीमों के लिए करो या मरो का मुकाबला

चेन्नई।आईपीएल 2025 का 43वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम हैदराबाद के बीच आज MA चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर बात करे इस आईपीएल सीजन की तो दोनों टीमों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। दोनों टीमों ने अभी तक आठ मैच खेले है, जिसमें दोनों टीमों ने अभी तक दो ही मैच जीते है। वही पॉइंट्स टेबल पर दोनों टीमें निचले पायदान पर बनी हुई है। अगर आज के मैच के बारे में बात करे तो दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बहुत ही महत्पूर्ण है।
पिच रिपोर्ट
अगर बात करे हम चेन्नई की पिच के बारे में तो चेपॉक में हमेशा स्पिनर गेंदबाजों को मदद मिलती है। वही मैच में पहली बैटिंग करना मुश्किल होता है। मगर दूसरी इनिंग में पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छा बर्ताव करती है। इस मैच में टॉस एक महत्पूर्ण भूमिका निभाएगा। अगर कोई टीम टॉस जीतेगी तो पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI-
CSK- शेख रशीद, रचिन रवींद्र/वंश बेदी, आयुष म्हात्रे, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, विजय शंकर/सैम कुरेन, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, आर अश्विन।
SRH- अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा, राहुल चाहर।