Main Slideप्रदेश
शहीद सिद्धार्थ यादव के घर पहुंचे सीएम नायब सिंह सैनी, कहा – देश ने एक बहादुर बेटा खोया है

रेवाड़ी। 2 अप्रैल को गुजरात के जामनगर में लड़ाकू विमान जगुआर के क्रैश में शहीद हुए फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव के घर बुधवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंचे थे। जहां नायब सिंह सैनी ने सिद्धार्थ यादव की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर परिवार के लोगों को सांत्वना दी।
इस दौरान सीएम सैनी ने कहा कि देश ने एक बहादुर बेटा खोया है, जिसने अपनी अंतिम सांस में भी देश के लोगों को बचाने का प्रयास किया। सिद्धार्थ में एक छोटी आयु में ही आकाश में ऊंचाइयों पर छलांग लगाने की ख्वाहिश थी। दुर्भाग्यपूर्ण यह घटना घटी और होनहार सिद्धार्थ यादव उस घटना में शहीद हो गए और जाते-जाते भी सैकडों लोगों की जान बचा गए। सीएम नायब सैनी ने कहा कि सरकार पूर्णतया परिवार के साथ है। मांग पत्र में जो भी मांगे हैं उन्हें पूरा किया जाएगा।