कश्मीर पहुंचे सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी, सेना अधिकारियों के साथ करेंगे मीटिंग

जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। पीएम मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत सरकार आतंकवाद की बची-खुची जमीन भी खत्म कर देगी। आतंकियों को चुन-चुनकर मारा जाएगा।
कश्मीर में हमला करने वाले आतंकी पाकिस्तान में पले बढ़े थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस हमले की प्लानिंग के दौरान एक आतंकी दो बार पाकिस्तान भी गया था। ऐसे में भारत सरकार की कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान में खौफ है। पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर जवानों की संख्या बढ़ा दी है और उन्हें बंकर में रहने के लिए कहा है।
15 कमांडर के साथ आर्मी चीफ की मीटिंग जारी
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी श्रीनगर पहुंच गए हैं और उन्हें 15 कोर कमांडर सुरक्षा स्थिति और अपने क्षेत्र के अंदर आतंकवादियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के बारे में जानकारी दे रहे हैं। कोर कमांडर नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करने की पाकिस्तानी सेना की कोशिशों के बारे में भी विस्तार से रिपोर्ट दे रहे हैं।