Main Slideप्रदेश

सीएम भगवंत मान का बड़ा फैसला, पंजाब के सरपंचो को अब 1 हजार नहीं 2000 रुपये मिलेगा वेतन

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि गांव के सरपंचों को हर महीने 2000 रुपये दिए जाएंगे. सरपंचों को शपथ ग्रहण के दिन से ही वेतन का भुगतान किया जाएगा. चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में सीएम भगवंत मान ने पंचायत दिवस पर आयोजित समारोह के दौरान ये बातें कहीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम जल्द ही संख्या दो हजार में एक और शून्य जोड़ देंगे. उन्होंने कहा कि पहले सरपंचों को 1000 रुपये प्रतिमाह मिलते थे. जिसके चलते कुछ पंचायतों ने पैसा न मिलने पर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था. इसके बाद सरकार ने 2019 में पेंशन बंद कर दी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने रजिस्ट्री की भाषा को सरल बनाया है. अब उर्दू के शब्दों को हटाकर पंजाबी में लिखा जाएगा, ताकि सारा काम आसानी से हो सके. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गांव की संपर्क सड़कों को सुधारने के लिए एक परियोजना शुरू की जाएगी. इसमें ठेकेदार को भुगतान तभी किया जाएगा जब पंचायत यह प्रमाण पत्र देगी कि सड़क का निर्माण सही तरीके से हुआ है.

नशा मुक्त गांव को मिलेगा विशेष फंड

इसके साथ ही मान ने पंचायतों से अपील की है कि सरकार ने नशे के खिलाफ अभियान शुरू किया है. इसमें आपका सहयोग आवश्यक है. उन्होंने कहा कि कई पंचायतों ने भी इसका समर्थन किया है. जो गांव नशामुक्त होगा, उसे विकास के लिए एक लाख रुपये का विशेष कोष दिया जाएगा.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close