Main Slideप्रदेश

सीएम हेमंत सोरेन विदेश दौरे पर, बार्सिलोना में प्रवासी भारतीय व्यवसायियों एवं प्रतिष्ठित विशेषज्ञों से की मुलाकात, झारखंड आने और निवेश करने के लिए भी किया आमंत्रित

झारखंड : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड में निवेश के लिए आकर्षित करने को लेकर स्पेन और स्वीडन की यात्रा पर हैं. RCD Espanyol फुटबॉल क्लब ने खेल के विकास, खासकर फुटबॉल कोचों के प्रशिक्षण के लिए झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को MoU पर हस्ताक्षर करने का प्रस्ताव दिया है. यह सहयोग बार्सिलोना के उत्कृष्ट खेल इकोसिस्टम, झारखंड में खेल खासकर फुटबॉल के विकास को बढ़ावा देगा.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड सरकार के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने स्पेन के बार्सिलोना में प्रवासी भारतीय व्यवसायियों एवं प्रतिष्ठित विशेषज्ञों से मुलाकात की. इस क्रम में स्टार्टअप मेंटरशिप, क्लीन एनर्जी, पर्यावरणीय स्थिरता, सप्लाई चेन, बायो-फार्मास्यूटिकल्स, खेल विपणन, क्रिकेट टीम ओनरशिप, डीप-टेक बी2बी मार्केटिंग, लीगल, डेंटिस्ट्री और मेडटेक जैसे विभिन्न क्षेत्रों पर चर्चा हुई. प्रतिनिधिमंडल ने उद्यमिता, नवाचार और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए सुझाव दिए और झारखंड में एक जीवंत स्टार्टअप इकोसिस्टम के निर्माण में सहयोग देने की इच्छा जताई. मुख्यमंत्री ने सभी प्रतिभागियों को झारखंड आने और राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित किया है.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close