Main Slideप्रदेश

गुरग्राम के सेक्टर -18 में बनी पहली मॉडर्न स्ट्रीट, सीएम नायब सिंह सैनी ने किया उद्घाटन

हरियाणा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज उद्योग विहार में हरियाणा की पहली मॉर्डन स्ट्रीट सनाथ रोड और गली नंबर 7 का उद्घाटन किया है। सीएम सैनी ने उद्घाटन के बाद कहा कि पहले यह सड़क अनाथ थी, लेकिन अब इस सड़क को सनाथ का नाम दिया गया है। सीएम सैनी ने यह भी कहा कि गुरुग्राम के सेक्टर 18 उद्योग विहार में हरियाणा की पहली मॉडर्न स्ट्रीट बनाई गई है। सीएम ने यह भी कहा कि सड़कों को बनाने में उद्योगपतियों और सरकार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

जानकारी के मुताबिक, सीएम सैनी मॉडल रोड तक पैदल चलकर पहुंचे और उन्होंने निरीक्षण किया। सीएम सैनी ने इस मौके पर यादगार के तौर पर पौधा भी लगाया। सीएम सैनी ने पर्यावरण का संदेश देते हुए कहा कि यहां सड़क के आसपास 700 के करीब पेड़ है, जिसे निर्माण के दौरान काटा नहीं गया और इन्हें संजोया गया है। उन्होंने कहा कि 23 करोड़ की लागत से बना यह प्रदेश का पहला मॉडल रोड है। इस मौके पर सीएम सैनी के साथ कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह, विधायक मुकेश शर्मा समेत तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहें।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close