Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सीएम भगवंत मान ने प्रदेश में किया रेड अलर्ट जारी

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने जम्मू.कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सूबे में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। पंजाब की अन्य राज्यों से लगती सीमाओं विशेषकर पठानकोट के इलाके में पुलिस ने विशेष चेकिंग और नाकाबंदी कर वाहनों और संदिग्धों की जांच शुरू कर दी है। मंगलवार देर शाम पठानकोट और सरहदी जिलों में विशेष चैकिंग की गई। पंजाब पुलिस की ओर प्रदेश में रेड अलर्ट जारी कर पुलिस थानों को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। वहीं मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक हाई लेवल सिक्योरिटी मीटिंग बुलाई। मीटिंग के बाद मान ने पहलगाम आतंकी हमले को बेहद निंदनीय बताया है। सीएम ने कहा कि चाहे जो भी धर्म हो ऐसी घटना को स्वीकार नहीं किया जा सकता।

आतंक का कोई धर्म नहीं होता है। घटना को देखते हुए पंजाब में हाई अलर्ट जारी किया गया है। मान ने कहा कि जम्मू कश्मीर में रुके पंजाबियों को वापस लाने के लिए पुलिस लगातार एजेंसियों के संपर्क में है। सीएम ने कहा कि पंजाब की सीमाएं पाकिस्तान और जम्मू कश्मीर से भी लगती है। बॉर्डर पर पंजाब पुलिस रोज ड्रोन पकड़ रही है। जो ड्रोन पकड़े जा रहे है उसके ऑपरेटिव से पता लगता है कि अब स्मगलर और गैंगस्टर इक_े हो गए हैं। सीएम ने बताया कि आज उन्होंने इंटेलीजेंस विजिलेंस के हेड के अलावा डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी के साथ बैठक की। पंजाब में हाई अलर्ट रखा गया है। सीएम मान ने कहा कि ये राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि कल शाम से ही पंजाब में सिक्योरिटी अलर्ट बढ़ा दिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close