Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी का आज होगा अंतिम संस्कार, सीएम योगी समेत बड़े नेताओं ने दी श्रद्धाजंलि

कानपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचने लगे हैं। आज कानपुर के शुभम द्विवेदी का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर पहुंचकर शुभम को श्रद्धाजंलि दी। वहीं, इस हमले में मारे गए लोगों के पार्थिव शरीर उनके घर पहुंच रहे हैं। ताबूतों में घर पहुंच रहे इन पार्थिव शरीरों को देखकर लोग गुस्से में हैं। उनकी भारत सरकार औऱ पीएम मोदी से एक ही मांग है कि पाकिस्तान को इसका करारा जवाब दिया जाएगा।

11 फरवरी को शुभम द्विवेदी की शादी हुई थी। परिवार के सदस्यों के साथ शुभम कश्मीर घूमने गए थे। जिस वक्त वो आतंकी हमले के शिकार हुए तब सिर्फ पत्नी उनके साथ थी। परिवार के बाकी लोग नीचे होटल में मौजूद थे। बुधवार की रात शुभम द्विवेदी और नेपाल के नागरिक सुदीप नेउपाने का पार्थिव शरीर लखनऊ पहुंचा था जहां एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने उन्हें श्रद्धाजंलि दी। आज सीएम योगी ने शुभम को उनके घर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी और परिजनों से मुलाकात की।

CM योगी ने शुभम के पिता को किया फोन

इससे पहले सीएम योगी ने शुभम के पिता संजय द्विवेदी का फोन पर हालचाल जाना था और अपनी संवेदनाएं व्यक्त की थीं। सीएम योगी ने कहा कि इस दुख की घड़ी में प्रदेश सरकार आपके साथ है। उन्होंने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रभु श्री राम से दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने और शोकाकुल परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close