संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख ने पीड़ितों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना भी व्यक्त की। एंटोनियो गुटेरेस ने इस बात पर जोर दिया कि नागरिकों के खिलाफ हमले किसी भी परिस्थिति में अस्वीकार्य हैं। महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा, “एंटोनियो गुटेरेस 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जिसमें कम से कम 28 लोग मारे गए।
बता दें कि, आतंकवादियों ने मंगलवार दोपहर कश्मीर के पहलगाम में फेमस टूरिस्ट प्लेस बैसरन घाटी में हमला किया था। इस दौरान आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी जिनमें जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे। 2019 में हुए पुलवामा हमले के बाद यह घाटी में सबसे घातक हमला है। हमले में मारे गए 26 लोगों में 2 विदेशी, यूएई और नेपाल से थे, 2 स्थानीय लोग भी इसमें मारे गए हैं।