कौन है पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह खालिद ? जिसपर पाकिस्तानी सेना के अफसरों ने बरसाए थे फूल

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले पर बड़ा खुलासा हुआ है-आर्मी सूत्रों के मुताबिक लश्कर का टॉप कमांडर सैफुल्लाह खालिद पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है और सैफुल्लाह ने ही इस आतंकी हमले की साजिश रची थी। सैफुल्लाह पिछले दो महीने से इस हमले की प्लानिंग में जुटा था और इस सिलसिले में उसने दो बार पाकिस्तानी आर्मी कैंप का दौरा किया था। कल यनी मंगलवार को आतंकी हमले के बाद TRF ने इसकी जिम्मेदारी ली थी, बता दें कि TRF कुछ और नहीं लश्कर ए तैयबा का मुखौटा है और यह 2019 में अस्तित्व में आया था।
मारे गए लोगों में दो विदेशी संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल से और दो स्थानीय निवासी शामिल हैं। 26 लोगों में से 22 की पहचान हो गई है बाकी की शिनाख्त की जा रही है। पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने ली है। हमले का मास्टरमाइंड आतंकी सैफुल्लाह खालिद है। सैफुल्लाह जम्मू-कश्मीर में लश्कर और टीआरएफ की आतंकवादी गतिविधियों का मेन ऑपरेटर है।
सैफुल्लाह खालिद का पाकिस्तान में इतना रसूख है कि पाकिस्तानी सेना के अफसर उसका फूल बरसाकर स्वागत करते हैं। वह पाकिस्तान में वीवीआईपी की तरह घूमता है। सैफुल्लाह दो महीने पहले पाकिस्तान के कब्जे वाले पंजाब में स्थित इलाक कंगनपुर में आया था। यहां एक कार्यक्रम में पाकिस्तानी सेना के कर्नल जाहिद जरीन खटक ने उसका भाषण करवाया था। उसने यहां भारतीय सेना और भारत के लोगों के खिलाफ जमकर भाषण दिया था।
आखिर ये सैफुल्लाह कौन है
सैफुल्लाह लश्कर ए तैयबा के सरगना हाफिज सईद का बेहद करीबी है और लश्कर का डिप्टी चीफ है। उसका पूरा नाम सैफुल्लाह खालिद है, जिसे सैफुल्लाह कसूरी के नाम से भी जाना जाता है। लश्कर का मुखौटा माने जाने वाले TRF और PAFF का गठन सैफुल्लाह ने ही किया है। भारत के खिलाफ कई हमलों में इसका नाम आ चुका है। ये न केवल हाफिज सईद बल्कि पाकिस्तानी सेना का भी लाडला है। सैफुल्लाह पाकिस्तानी सेना के लिए भड़काऊ भाषण देता है और दो महीने पहले उसने पाकिस्तानी पंजाब के कंगनपुर में पाकिस्तानी सेना के बटालियन में भड़काऊ भाषण दिया था, जिसके बाद पाकिस्तानी सेना के अफसरों ने उसपर फूल बरसाए थे।