आईपीएल 2025 : सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आज कांटे टक्कर, देखे दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

हैदराबाद। खराब फॉर्म से जूझ रही सनराइजर्स हैदराबाद अपने घरेलू मैदान पर आज आईपीएल 2025 के एक अहम मैच में मुंबई इंडियंस से खेलेगी तो लक्ष्य जीत की राह पर लौटने का होगा जबकि खोई लय हासिल करने की राह पर अग्रसर मुंबई जीत का सिलसिला कायम रखना चाहेगी। सात मैचों में दो जीत के बाद सनराइजर्स की स्थिति अच्छी नहीं है। उसके स्टार बल्लेबाजों ने उसे निराश किया जबकि गेंदबाज भी प्रभावित नहीं कर सके हैं। सनराइजर्स को धीमी और टर्निंग पिचों पर दिक्कतें आई है। पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम दो घरेलू मैच भी हार चुकी है।
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आखिरी मैच इसी सीजन में 17 अप्रैल 2025 को वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए थे. इसके जवाब में MI की टीम ने 18.1 ओवरों में लक्ष्य का पीछा कर 4 विकेट से जीत दर्ज की थी.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11: पैट कमिंस (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, अनिकेत वर्मा, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, ईशान मलिंगा, जीशान अंसारी.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रयान रिकल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, मिचेल सैंटनर, विल जैक्स, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.