Main Slideप्रदेश
सीएम भगवंत मान ने पहलगाम आतंकी हमले को बताया मानवता पर हमला

चंडीगढ़। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले पर आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया सामने आई है. आम आदमी पार्टी ने इस कायराना हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे न केवल मानवता बल्कि पूरे देश पर हमला करार दिया है.
पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता भगवंत मानने एक्स पर लिखा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायरतापूर्ण आतंकी हमला बेहद शर्मनाक और निंदनीय है. निहत्थे मासूमों को निशाना बनाना मानवता पर हमला है. इस दुख की घड़ी में पूरा देश एकजुट है, पीड़ित परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं और हम आतंकवाद के हर रूप की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं.”भगवंत मान के नेतृत्व में पार्टी ने यह साफ कहा है कि केंद्र सरकार के तमाम दावों के बावजूद कश्मीर में आतंकवाद पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है.