Main Slideराष्ट्रीय

पहलगाम आतंकी हमला: पर्यटकों के लिए पुलिस ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, कॉल करके ले सकते है अपनों की जानकारी

जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने निर्दोष पर्यटकों पर गोलीबारी की है। अब तक 26 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई है, वहीं 13 लोग घायल हैं। इस हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इन मृतक लोगों में 25 पर्यटक और 1 स्थानीय नागरिक शामिल हैं। वहीं, इसमें भारतीय मूल के 2 विदेशी नागरिकों ने भी अपनी जान गवां दी है। इसके बाद पुलिस ने पर्यटकों के लिए 24/7 इमरजेंसी हेल्प डेस्क का गठन किया है और हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

अनंतनाग पुलिस ने पर्यटकों की सहायता या किसी अन्य जानकारी के लिए पुलिस कंट्रोल रूम अनंतनाग में एक हेल्प डेस्क बनाया है। साथ ही दो फोन नंबर 9596777669, 01932225870 और एक वाट्सऐप नंबर 9419051940 भी जारी किए हैं। पुलिस ने कहा कि पर्यटक इन नंबर्स पर कॉल कर किसी भी प्रकार की मदद ले सकते हैं।

एडीसी श्रीनगर का भी नंबर जारी

इसेक अलावा श्रीनगर में भी इमरजेंसी कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। पर्यटक या उनके परिजन इन पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। श्रीनगर के लिए हेल्पलाइन नंबर 0194-2457543, 0194-2483651 जारी किए गए हैं। इसके अलावा, एडीसी श्रीनगर अदिल फरीद के भी नंबर पर्यटकों के लिए साझा किए गए हैं, जो 7006058623 है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close