जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला, एक की मौत, 12 घायल

जम्मू कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम कस्बे में मंगलवार को एक पर्यटक रिसॉर्ट में आतंकवादियों की ओर से की गई गोलीबारी में 1 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12 लोग घायल हो गए हैं. ये गोलीबारी पहलगाम की बैसरन घाटी के ऊपरी इलाकों में हुई है. सूत्रों ने बताया कि ये एक योजना के तहत किया गया हमला है. आतंकियों ने धर्म पूछकर गोली मारी है.
पहलगाम में आतंकवादियों ने करीब 3 से 5 मिनट तक गोलीबारी की। इसके बाद वह वहां से भाग गए। इस आतंकी हमले में एक गंभीर रूप से घायल समेत 12-13 पर्यटक घायल हो गए। इन सभी को अनंतनाग के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारतीय सेना विक्टर फोर्स और स्पेशल फोर्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ द्वारा ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाया के लिए पिछले कुछ महीने से बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. माना जा रहा है कि सुरक्षाबलों के एक्शन से आतंकी बौखला गए हैं. इसलिए वो आम जनता को निशाना बना रहे हैं. अभी गर्मियों की छुट्टियां भी होने वाली हैं, ऐसे में बड़ी संख्या में पर्यटक अपने परिवार के साथ घूमने के लिए निकलते हैं. गर्मियों की छुट्टियों में पहलगाम में पर्यटकों की अच्छी खासी मौजदूगी देखने को मिलती है. सूत्रों के मुताबिक, आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों और स्थानीय पुलिस ने दूसरे पर्यटकों के पहलगाम जाने पर फिलहाल रोक लगा दी है. पूरे इलाके को खाली करा लिया गया है और चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों के जवानों की तैनाती की जा रही है ताकि वहां छिपे आतंकियों का सफाया किया जा सके.