आईपीएल 2025 : लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला आज, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

लखनऊ। आईपीएल 2025 के 40वें मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना लखनऊ सुपर जाएंट्स से है। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। दिल्ली को पिछले मैच में गुजरात से हार मिली थी और अब यह टीम जीत की पटरी पर लौटने को बेताब होगी। वहीं, लखनऊ हर मैच में ऑन पेपर कमजोर होने के बावजूद शानदार प्रदर्शन किया है। टीम का शीर्षक्रम शानदार फॉर्म में है। दोनों टीमें जब पिछली बार भिड़ी थीं तो रोमांचक मैच देखने को मिला था। आज भी फैंस वैसे ही कुछ की उम्मीद कर रहे होंगे।
डुप्लेसिस के चोटिल होने से टीम को शीर्ष क्रम में नुकसान तो हुआ है। इस मैच से पहले भी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी की फिटनेस पर कड़ी नजर रहेगी। हालांकि, दिल्ली का मध्यक्रम मजबूत रहा है और गेंदबाजों ने भी अब तक अच्छा काम किया है। हालांकि, लखनऊ के पास भी दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई, आवेश खान और शार्दुल ठाकुर जैसे कुशल गेंदबाज हैं जिनके सामने दिल्ली के बल्लेबाजों को संभलकर खेलना होगा। आवेश खान ने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की है। इसके अलावा मयंक यादव भी इस मैच में लौट सकते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि उनका इस्तेमाल किस तरह किया जाता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जाएंट्स: एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान, आयुष बदोनी। (प्रिंस यादव/मयंक यादव में से कोई एक इम्पैक्ट प्लेयर हो सकता है)
दिल्ली कैपिटल्स: अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा/दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार। (डोनोवन फरेरा इम्पैक्ट प्लेयर हो सकते हैं)