ब्राह्मणों पर जातिगत टिप्पणी कर बुरे फंसे अनुराग कश्यप, मांगी माफी बोले – गलती का हुआ अहसास

मुंबई। बॉलीवुड के नामी फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने बीते दिनों एक बड़े विवाद को जन्म दे दिया। लापरवाही से भरे अपने जातिगत बयान के चलते न सिर्फ वो सुर्खियों में आए बल्कि उन्होंने लोगों के अंदर गुस्सा भड़का दिया। ब्राह्मण समाज पर की गई जातिगत टिप्पणी ने लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया और सोशल मीडिया पर जमकर एक्टर का विरोध किया जाने लगा। इस पूरे मामले के तूल पकड़ने के बाद अब फिल्म मेकर को अपनी गलती का अहसास हुआ है और उन्होंने कबूला कि वो अपनी मर्यादा भूल गए थे। इस मामले पर रिएक्ट करते हुए उन्होंने एक लंबा चौड़ा पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए लोगों से माफी मांगी है।
अनुराग कश्यप ने लोगों की भावनाएं को आहत करने के बाद सोशल मीडिया पर आज यानी 22 अप्रैल को एक पोस्ट साझा किया है। अपने पोस्ट इस पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘ मैं गुस्से में किसी को एक जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया। और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला। वो समाज जिसके तमाम लोग मेरी जिंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और बहुत कॉन्ट्रीब्यूट करते हैं। आज वो सब मुझसे आहत हैं। मेरा परिवार मुझसे आहत है। बहुत सारे बुद्धिजीवी, जिनकी मैं इज्जत करता हूं मेरे उस गुस्से में, मेरे बोलने के तरीके से आहत हैं। मैंने खुद ही ऐसी बात करके, अपनी ही बात को मुद्दे से भटका दिया। मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं, इस समाज से जिनको मैं ये नहीं कहना चाह रहा था, लेकिन आवेश में किसी की घटिया टिप्पणी का जवाब देते हुए लिख दिया। मैं माफी मांगता हूं अपने उन तमाम सहयोगी दोस्तों से, अपने परिवार से और उस समाज से, अपने बोलने के तरीके के लिए, अभद्र भाषा के लिए।