मुंबई से हार के बाद धोनी फैंस से बोले- अगले सीजन में वापसी करेंगे

मुंबई। आईपीएल में इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। चेन्नई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ रविवार को हुए मैच में हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई सुपर किंग्स अंक तालिका में अब सबसे निचले स्थान पर है। मुंबई से मिली हार के बाद कप्तान धोनी ने अगले सीजन में वापसी का वादा किया।
एमएस धोनी ने कहा, “हमें ये समझने की जरूरत है कि हम सफल टीम इसलिए हैं क्योंकि हम अच्छा क्रिकेट खेलते हैं। साथ ही जब हम अच्छा क्रिकेट नहीं खेलते हैं, तो हमें इसे लेकर बहुत अधिक भावुक नहीं होना चाहिए। इससे पहले मुझे याद है कि 2020 हमारे लिए अच्छा नहीं रहा था। हमें ये देखने की जरूरत है कि क्या हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. हमारे सामने ये कुछ बड़े सवाल मौजूद हैं।
“अब हमें हर मैच जीतना होगा। अगर हम हारते हैं, तो हमारे लिए जरूरी होगा कि अगले सीजन के लिए सही टीम कॉम्बिनेशन बनाएं। आप नहीं चाहते कि बहुत ज्यादा बदलाव हो. हमारे लिए महत्वपूर्ण होगा कि प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की कोशिश करें। अगर ऐसा नहीं कर पाते हैं तो अगले साल के लिए एक अच्छी प्लेइंग इलेवन तैयार कर लें. हम अगले सीजन में वापसी करेंगे।
प्लेऑफ का समीकरण
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जाने का समीकरण स्पष्ट है। एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम को अगले सभी मैच जीतने होंगे। हालांकि ये काफी मुश्किल रहने वाला है। आने वाले मैचों में उन्हें पंजाब, आरसीबी और गुजरात जैसी टीमों से भिड़ना है। ये सभी इस सीजन कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं।