
पश्चिम बंगाल BJP के दिग्गज नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष 61 साल की उम्र में शादी करने जा रहे हैं। शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025 को कोलकाता के न्यू टाउन स्थित उनके आवास पर बेहद सादगी भरे समारोह में वह बीजेपी महिला मोर्चा की सक्रिय कार्यकर्ता रिंकू मजूमदार के साथ सात फेरे लेंगे। इस शादी में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता बाराती बनकर शामिल होंगे, जिससे यह समारोह राजनीतिक और सामाजिक चर्चा का विषय बन गया है।
रिंकू भाजपा की दक्षिण कोलकताा की सक्रिय नेता और कार्यकर्ता हैं और दोनों की पहली मुलाकात पार्टी के कार्य के दौरान ही हुआ था। दिलीप के करीबी लोगों के अनुसार, पिछले लोकसभा चुनाव हार गए थे तो वे काफी उदास थे, तो रिंकू ही पहली व्यक्ति थीं जिन्होंने उन्हें प्रस्ताव दिया था कि वे साथ मिलकर परिवार शुरू करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि अब उनके साथ कोई नहीं है। वह दिलीप के साथ रहना चाहती है।
अब तक कुवांरा रहे दिलीप ने पहले तो मना कर दिया था, लेकिन बाद में अपनी मां के आग्रह पर विचार कर सहमत हो गए। क्योंकि, छह महीने पहले भी उन्होंने शादी के बंधन में बंधने के बारे में नहीं सोचा था। लेकिन धीरे-धीरे उन्हें यह भी एहसास हुआ कि जीवन का यह चक्र भी पूरा होना चाहिए।
दिलीप की शादी की खबर गुरुवार को मीडिया में फैलनी शुरू हुई। जब सीधे तौर पर पूछा गया तो दिलीप ने अपने चिरपरिचित अंदाज में कहा कि क्यों, क्या मैं शादी नहीं कर सकता? क्या शादी करना अपराध है? दिलीप ने हां या ना नहीं कहा। लेकिन जिस तरह उन्होंने ‘हां’ नहीं कहा, उसी तरह उन्होंने ‘नहीं’ भी नहीं कहा। इस खबर की सच्चाई जानने के लिए दिलीप से संपर्क किया गया लेकिन जवाब नहीं दिया। हालांकि, दिलीप के करीबी लोगों का कहना है कि हमेशा की तरह उन्होंने एक ‘साहसिक’ निर्णय लिया है। पार्टी के एक वर्ग ने उन्हें बधाई भी दी है।