Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशराजनीति

सपा ने अखिलेश यादव के लिए मांगी NSG सुरक्षा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखी चिट्ठी

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को दिए गए सुरक्षा कवर के स्तर को बढ़ाने की मांग की है। पार्टी ने कहा है कि उनके नेता को Z+ सुरक्षा कवर प्रदान किया गया है, जो पर्याप्त नहीं है, उनका राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) सुरक्षा कवर बहाल किया जाए।

NSG भारत सरकार का एक विशेष बल है, जो आतंकी हमलों, हिंसक घटनाओं, हाईजैकिंग या किसी भी अन्य प्रकार के खतरे से निपटने के लिए प्रशिक्षित होता है।

NSG का मुख्य उद्देश्य देश की आंतरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करना है, खासकर उन स्थितियों में जब सामान्य पुलिस या अन्य बलों से निपटना कठिन हो।

NSG के सदस्य कॉम्बेट ऑपरेशंस, हाईजैकिंग रेस्क्यू मिशन और स्ट्राइक ऑपरेशंस में विशेषज्ञ होते हैं। इनका मुख्य काम ज्यादा चुनौतीपूर्ण और खतरनाक परिस्थितियों में सुरक्षा मुहैया कराना होता है।

NSG में स्नाइपर, कमांडो और ब्लैक कैट कमांडो जैसे विशेष रूप से प्रशिक्षित सैनिक होते हैं जो किसी भी प्रकार की आतंकवादी घटना से निपटने में सक्षम होते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close