Main Slideराजनीति

नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार का आया बड़ा बयान, कहा – पिताजी होंगे मुख्यमंत्री पद का चेहरा

पटना। बिहार में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। सियासी बिसात बिछाई जाने लगी है। इस बीच, नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार का मास्टरस्ट्रोक बयान आया है। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए के नेतृत्व में सरकार बनेगी और उनके पिताजी नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे।

निशांत कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “जनता से अपील करता हूं कि एनडीए के नेतृत्व में, पिताजी के नेतृत्व में सरकार बनाएं। अमित शाह (केंद्रीय गृह मंत्री) अंकल आए थे, उन्होंने भी कहा कि पिताजी ही CM फेस रहेंगे। सम्राट चौधरी (उपमुख्यमंत्री) जी ने भी कहा कि 15-15 साल हम साथ हैं। पिताजी के नेतृत्व में चुनाव लड़ें, जीतें और विकास का काम जारी रखें।

विपक्ष की ओर से यह दावा किया जा रहा था कि चुनाव के बाद बीजेपी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी। इस पर निशांत ने जवाब देते हुए कहा, “क्यों नहीं बनाएगी? अभी अमित शाह अंकल बोलकर गए हैं और सम्राट जी ने भी कहा कि 15 साल से वह हमारे नेता हैं। कोई सवाल ही नहीं उठता।”

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत को लेकर विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे सवालों को निशांत कुमार ने सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, “वह 100% ठीक हैं, स्वस्थ हैं। जनता देख रही है, और जनता ही फैसला लेगी। बिहार की जनता से अनुरोध है कि 2010 में जो बहुमत दिया, उससे भी ज्यादा बहुमत इस बार दें

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close