Main Slideराजनीति

सीएम हेमंत सोरेन बने झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के नए अध्यक्ष

झारखंड। झारखंड मुक्ति मोर्चा के महाधिवेशन में बड़ी घोषणाएं की गई हैं, इसके अनुसार हेमंत सोरेन की ताजपोशी की गई है और उन्हें झारखंड मुक्ति मोर्चा की कमान सौंप दी गई है. वह अब पार्टी प्रमुख के तौर पर काम करेंगे.बता दें कि 38 साल के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा का अध्यक्ष बदला गया है और शिबू सोरेन की जगह यह पद हेमंत सोरेन को दिया गया है. हेमंत सोरेन को पार्टी में केंद्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है. शिबू सोरेन अब नई भूमिका में होंगे और वह पार्टी के संस्थापक संरक्षक के तौर पर रहेंगे.

बता दें कि वर्ष 1972 में विनोद बिहारी महतो पार्टी के पहले अध्यक्ष बने थे. वर्ष 1973 से 1984 तक विनोद बिहारी महतो ही अध्यक्ष रहे. बाद में 1984 में राजनीतिक परिस्थितियां बदलीं, तो शिबू सोरेन ने निर्मल महतो को अध्यक्ष बनाया गया. शिबू सोरेन 1987 में पहली बार जेएमएम के अध्यक्ष बने थे और वह लगभग 38 वर्षों तक पार्टी के अध्यक्ष रहे. पार्टी के संविधान संशोधन के बाद लंबे अंतराल के बाद संगठन में बड़ा बदलाव हुआ है.

बता दें कि झामुमो के दो दिवसीय 13वें महाधिवेशन के मौके पर संविधान संशोधन के जरिए विलोपित करने का प्रस्ताव पेश किया गया. झारखंड मुक्ति मोर्चा के सांसद नलिन सोरेन का प्रस्ताव पारित करते हुए शिबू सोरेन को पार्टी का संस्थापक संरक्षक घोषित किया गया. कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन अब झामुमो के अध्यक्ष होंगे, जबकि केंद्रीय अध्यक्ष रहे दिशोम गुरु शिबू सोरेन संस्थापक संरक्षक की भूमिका में होंगे.वहीं सी अधिवेशन में संबंधित जिला से मंत्री, सांसद और विधायक पूर्व विधायक केंद्रीय समिति के सदस्य घोषित किए गए.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close