Main Slideप्रदेश

पीएम मोदी व सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर, राजग के घटक दल जोर-शोर से तैयारियों में जुटे

दरभंगा. जिले के सीमावर्ती क्षेत्र मधुबनी के भैरव स्थान में आगामी 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस पर प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर राजग के घटक दल जोर-शोर से तैयारी में जुटे हैं. इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए अपने-अपने दलों के कार्यकर्ताओं को स्थानीय स्तर पर पार्टी नेता चार्ज तो कर रही रहे हैं, एनडीए समन्वित रूप से भी इसमें जुटा है. इस कड़ी में सोमवार को लनामिवि के जुबली हॉल में राजग की बड़ी बैठक हुई. पीएम व सीएम के कार्यक्रम एवं आमसभा को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान करने के लिए एनडीए कार्यकर्ताओं को इसमें जरूरी निर्देश दिये गये.

बैठक में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा के अलावा केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, प्रदेश सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, राजस्व एवं भू-सुधार मंत्री संजय सरावगी सहित सांसद धर्मशीला गुप्ता, विधायक विनय कुमार चौधरी, रामचंद्र साह, मुरारी मोहन झा, मिश्री लाल यादव, पूर्व एमएलसी दिलीप कुमार चौधरी ने विचार रखे. भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना की अध्यक्षता में बैठक का संचालन जदयू जिलाध्यक्ष ईश्वर मंडल ने किया.

बैठक में कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक सह जदयू के प्रदेश महासचिव चंदन कुमार सिंह, सह संयोजक भाजपा के शिवेश राम, जदयू के प्रदेश सचिव सह जिला संगठन प्रभारी केदारनाथ भंडारी, भाजपा जिला संगठन प्रभारी उमेश कुशवाहा, रालोमो के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी पासवान, हम के जिलाध्यक्ष मनोज सदा, जदयू महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष ललिता झा, जदयू के अवधेश लाल देव, पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल मंडल, मदन प्रसाद राय, अशरफ हुसैन, शिवनंदन सिंह, प्रदीप महतो, कन्हैया साह, सुनील भारती, माधव कुमार झा, अशोक सिंह, गंगा प्रसाद सिंह, राजकुमार झा, नीतीश प्रभाकर चौधरी, भाजपा के सुनील राय, सौरव ओझा, सोनी पूर्वे, मुकेश महासेठ, मुकुंद चौधरी सहित एनडीए के विधानसभा प्रभारी, प्रखंड अध्यक्ष आदि भी मौजूद थे.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close