आईपीएल 18 : क्या लखनऊ के जायंट्स को रोक पाएंगे धोनी के किंग्स

लखनऊ। आईपीएल 2025 का 30वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच सोमवार, 14 अप्रैल को खेला जाएगा. यह मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा. लखनऊ ने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. दूसरी ओर चेन्नई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
दरअसल, मौजूदा सीजन में अब तक लखनऊ की टीम ने अपने 6 मुकाबलों में 4 मैच जीते हैं और 2 मैच गंवाए हैं. LSG ने हैदराबाद, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई सुपर किंग्स को हराया है. जबकि पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दो मैच गंवाए हैं. वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स की स्थिति बिल्कुल विपरीत नजर आ रही है. CSK ने अब तक खेले गए 6 मुकाबलों में सिर्फ एक मैच में ही जीत दर्ज की है. बता दें कि चेन्नई को केवल मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत मिली है, जबकि कोलकाता, पंजाब, बेंगलुरू, दिल्ली और राजस्थान से हार का सामना करना पड़ा.