सीएम नायब सिंह सैनी का बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान, कहा – बिहार में NDA का नेतृत्व सम्राट चौधरी करेंगे

पटना। हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी गुरुग्राम में बड़ा बयान दिया है. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी कहा कि बिहार चुनाव का एनडीए (NDA) का नेतृत्व सम्राट चौधरी करेंगे. उनके नेतृत्व में जीत भी हासिल करेंगे. दरअसल नई दिल्ली से सटे गुरुग्राम में आज महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती के मौके पर ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज कार्यक्रम का आयोजि किया गया था. इस कार्यक्रम में सम्राट चौधरी के साथ हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी भी पहुंचे थे.
वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री के बयान के बाद जेडीयू की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई. एमएलसी और जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने बयान जारी करते हुए कहा कि बिहार के सरजमी से एक ही बात निकलती है नीतीश है तो निश्चित है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सार्वजनिक तौर पर यह कह दिया है कि अगला चुनाव नीतीश जी के नेतृत्व में ही लड़ेंगे. वहीं नीरज कुमार ने कहा कि सम्राट चौधरी भी कई बार कह चुके हैं कि इस बार भी नीतीश कुमार. यानि एनडीए इस बार भी बिहार चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगा. एनडीए के पांचो घटक दलों ने इसको लेकर सहमति भी दे दी है.