Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

मंगेतर के सामने युवती से किया गैंगरेप, घटना को कैमरे में किया रिकॉर्ड, 8 आरोपी गिरफ्तार, दो अन्य की तलाश जारी

कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज में मंगेतर के साथ बैठी युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। यहां नहर किनारे अपने मंगेतर के साथ बैठी महिला से आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने घटना का वीडियो भी बनाया था और 5 हजार रुपये लेने के बाद उसे छोड़ा था।

पीड़िता अपने मंगेतर के साथ डीएसओ ऑफिस से अपना राशनकार्ड सही कराने के लिए गई थी। सदर कोतवाली क्षेत्र में झार के पुल हजारा नहर के पास दोनों धूप से बचने के लिए पेड़ के नीचे बैठ गए थे। इसी दौरान सभी आरोपियों ने पीड़िता और उसके मंगेतर को घेर लिया।

आरोपियों ने पहले पीड़िता के मंगेतर के साथ मारपीट कर उससे पैसे छीन लिए। इसके बाद मंगेतर के सामने ही पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो भी बनाया। आरोपियों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी देते हुए 50 हजार रुपये की मांग की। मौके पर आरोपियों ने 5 हजार रुपये यूपीआई भी करवाए। इसके बाद पीड़िता अपने घर पहुंची तो गुमसुम रहने लगी। परिवारजनों ने गुमशुम रहने की वजह पूछी तो गैंगरेप का खुलासा हुआ।

ये हैं आरोपी

पुलिस ने गैंगरेप के आरोप में अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ गब्बर, पुत्र दिनेश सिंह, निवासी गढ़ी अड्डा दुर्गा कालोनी कस्बा व थाना व जनपद कासगंज

अमित कुमार, पुत्र महेश चंद्र, निवासी मिर्जा तयैबपुर कोठी, थाना ढोलना जनपद कासगंज

सोनू उर्फ सत्यपाल, पुत्र राजपाल, निवासी हिम्मतपुर सई थाना व जनपद कासंगज

अजय कुमार, पुत्र प्रेमशंकर, निवासी नगला बीच थाना ढोलना जनपद कासगंज

रिंकू, पुत्र शेर सिंह निवासी हिम्मतपुर सई थाना व जनपद कासंगज

सौरभ, पुत्र विरेन्द्र सिंह, निवासी कोठरा, थाना ढोलना जनपद कासगंज

बृजेश कुमार, पुत्र राजकुमार, निवासी नगला थान थाना व जनपद कासंगज

सोनू कुमार, पुत्र कन्हैयालाल, निवासी हिम्मतपुरसई थाना व जनपद कासंगज

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close