प्रदेश

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, खाटू श्याम जा रहे एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

जयपुर। राजस्थान के जयपुर में रविवार सुबह मनोहरपुर दोसा नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां जमवारामगढ़ इलाके में कार और ट्रेलर में आमने-सामने की जोरदार टक्कर होने से कार सवार 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक 12 महीने का मासूम बच्चा, 2 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं। परिवार के सभी सदस्य खाटू श्याम मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे, लेकिन रास्ते में यह यात्रा ही उनकी अंतिम यात्रा बन गई।

हादसे में ट्रेलर चालक और खलासी घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को कार से निकलवाकर अस्पताल में भर्ती करवाया है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ का पूरा परिवार खाटू श्याम मंदिर में दर्शनों के लिए जा रहा था। जानकारी के अनुसार हादसा सुबह करीब सवा आठ बजे दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर स्थित नेकावाला टोल प्लाजा के पास हुआ. ट्रेलर और कार दोनों आमने सामने से इस कदर भिड़े कि वहां तेज धमाका हुआ. उसके बाद दोनों वाहन खाई में पलट गए. हादसा होते ही वहां लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने पुलिस को सूचित किया और मृतकों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं।

रायसर थाना अधिकारी रघुवीर सिंह राठौड़ के मुताबिक रविवार सुबह मनोहरपुर दोसा हाईवे पर नेकावाला टोल प्लाजा के पास दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची। हादसा इतना भीषण था कि ट्रेलर पलटता हुआ रोड के नीचे उतर गया। साथ ही कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. कार में बच्चे और महिला समेत पांच लोग सवार थे। शवों को बाहर निकालने के लिए काफी देर तक पुलिस और स्थानीय लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close