उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया सीएम नीतीश कुमार का प्लान, 38 लाख लोगों को रोजगार देगी बिहार सरकार

वैशाली। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कहा है कि नीतीश कुमार की अगुआई वाली सरकार राज्य में हर महीने 12 लाख नौकरियां देने पर काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार हर महीने 38 लाख लोगों को रोजगार देने के लिए प्रयासरत है। वैशाली महोत्सव में बोलते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि 2005 से 2020 के बीच 15 साल में पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी गई है।
वैशाली के समृद्ध इतिहास की तारीफ करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि यह गौतम बुद्ध और महावीर जैन जैसे महान संतों की पसंदीदा जगहों में शामिल रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार वैशाली जैसे क्षेत्रों को धार्मिक पर्यटन स्थल में बदलने के लिए काम कर रही है।
बिहार के पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने। उन्होंने कहा कि महावीर जयंती के मौके पर वैशाली महोत्सव का आयोजन सौभाग्य की बात है। वैशाली की पवित्र धरती में महावीर जैन तीन बार आए और गौतम बुद्ध के चरण भी यहां की धरती पर पड़े। उन्होंने कहा कि सांची का स्तूप पूरे देश में अपनी खास पहचान रखता है। वैशाली महोत्सव को लेकर उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम पर सभी लोग गर्व महसूस करते हैं।