सरकारी इंजीनियर निकला करोड़ों की दौलत का मालिक,एसीबी की टीम ने की छापेमारी

जयपुर : एसीबी की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता के कई ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है. पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता हरिप्रसाद मीणा के जयपुर, दूदू सहित अन्य ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई है. छापेमार कार्रवाई में आय से अधिक करोड़ों रुपए की संपत्तियों का खुलासा हुआ है. आय से अधिक संपत्ति अर्जित करके दो ऑडी और स्कॉर्पियो समेत कई लग्जरी गाड़ियां भी खरीदी गई है. विदेश यात्राओं पर लाखों रुपए खर्च करना पाया गया है.
एसीबी के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा के मुताबिक आय से अधिक संपत्ति के मामले में सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) दूदू के अधिशासी अभियंता हरिप्रसाद मीणा के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई है. अनुसंधान अधिकारी एडिशनल एसपी भूपेन्द्र के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है. सूत्रों और गोपनीय सत्यापन से आरोपी अधिकारी के राजकीय सेवा में नियुक्त होने से अब तक करीब चार करोड़ रुपए की आय से अधिक परिसंपत्तियां अर्जित करना सामने आया, जो कि आरोपी की वैध आय से करीब 200 प्रतिशत अधिक है. संदिग्ध अधिकारी की ओर से अपनी आय से अधिक अर्जित सम्पति से महंगी लग्जरी कारे खरीदी गई. इनमें दो ऑडी, एक स्कॉर्पियो, एक फॉर्ड एण्डेवर और एक रॉयल इन्फील्ड बाइक मुख्य हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 2 करोड़ रुपए है.