आईपीएल 18 : गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से दी मात

अहमदाबाद। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का 23वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से हरा दिया। इस जीत के बाद शुभमन गिल की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई। गुजरात टाइटंस की इस सीजन यह लगातार चौथी जीत है। उसके 5 मैच में 4 जीत के साथ 8 अंक हैं। दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है। उसके 3 मैच में 6 अंक हैं।
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीता और शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। गुजरात टाइटंस ने शानदार फॉर्म में चल रहे साई सुदर्शन के अर्धशतक (53 गेंद, 82 रन, 8 चौके, 3 छक्के) की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट पर 217 रन का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स 19.2 ओवर में 159 रन पर ऑलआउट हो गई। राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2023 के बाद पहली बार ऑलआउट हुई है।
कप्तान संजू सैमसन ने 41 रन और रियान पराग ने 26 रन बनाए। गुजरात टाइटंस के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने 24 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसमें संजू सैमसन का विकेट भी शामिल है। राशिद खान ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। साई किशोर ने 2.2 ओवर में 20 रन देकर 2, जबकि मोहम्मद सिराज, अरशद खान और कुलवंत खेजरोलिया ने 1-1 विकेट हासिल किया।