सीएम भगवंत मान ने केंद्र सरकार की सुरक्षा को लेने से किया इनकार

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और एनसीपी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली सुरक्षा को लेने से इनकार कर दिया है.इस संबंध में सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि भगवंत मान को पिछले साल वाई प्लस सुरक्षा प्रदान की गई थी. लेकिन उन्होंने (मान) सीआरपीएफ द्वारा प्रदान की जाने वाली सुरक्षा स्वीकार करने से इनकार कर दिया.
इसी तरह, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के वरिष्ठ नेता शरद पवार ने भी केंद्र सरकार की सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया. अधिकारी ने बताया, “शरद पवार को जेड सुरक्षा दी जानी थी. लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया.”
बता दें कि खतरे की समीक्षा के बाद वीआईपी और वीवीआईपी को सुरक्षा प्रदान की जाती है. गौरतलब है कि सीआरपीएफ ने 4 अप्रैल को दक्षिण अभिनेता जोसेफ विजय चंद्रशेखर की सुरक्षा का जिम्मा संभाला था. अधिकारी ने कहा, “फिल्म अभिनेता को पूरे तमिलनाडु में वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है.”
सीआरपीएफ की वीआईपी सुरक्षा शाखा द्वारा 206 लोगों को सुरक्षा प्रदान की जाती है. अधिकारी ने आगे कहा कि एजेंसी सभी वीआईपी और वीवीआईपी को सुरक्षा प्रदान करने के लिए तैयार है, यदि ऐसी कोई व्यवस्था हो जहां केवल एक केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी को उन्हें सुरक्षा प्रदान करने का काम सौंपा जाएगा.