Main Slideराष्ट्रीय

सपा के प्रदेश मुख्यालय में हुआ ‘‘आओ गले मिले’’ कार्यक्रम, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी रहे मौजूद

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के लखनऊ स्थित प्रदेश मुख्यालय में बुधवार को ‘‘आओ गले मिले’’ कार्यक्रम के तहत ‘होली-ईद मिलन सद्भाव समारोह’ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव थे। इस मौके पर मैनपुरी सांसद डिम्पल यादव भी मौजूद थीं। बता दें कि उत्तर प्रदेश 2027 विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों को धार देने में जुट गए हैं। इसी के मद्देनजर मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इस कार्यक्रम के जरिये सपा ने सभी धर्मों को एक साथ लाकर प्रदेश की जनता को संदेश दिया है।

‘होली-ईद मिलन सद्भाव समारोह’ में हिन्दू-मुस्लिम, सिख-ईसाई सभी धर्मों के धर्मगुरु और बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए, जिन्होंने एक दूसरे को होली की बधाई और ईद की मुबारकबाद दी। पार्टी द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, ‘होली-ईद मिलन सद्भाव समारोह’ में अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संगीतकार ब्रायन सिलास ने शानदार प्रस्तुति देकर मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सिलास लता मंगेशकर और अनुराधा पौडवाल के अलावा हिंदी फिल्म के मशहूर संगीत निर्देशकों के साथ भी प्रस्तुति दे चुके हैं। उन्होंने पियानो पर मनमोहक धुन सुनाई।

ये प्रमुख धर्मगुरु और विशिष्ट जन रहे मौजूद-

मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली (इमाम, ईदगाह ऐशबाग)

मौलाना याकूब अब्बास, मौलाना फजले मन्नान (टीले वाली मस्जिद)

श्री ज्ञानी गुरमेहर सिंह (हेड ग्रंथी, गुरुद्वारा)

फादर डोनाल्ड डिसूजा

मौलाना कल्बे सिब्तैन नूरी (शिया चांद कमेटी अध्यक्ष)

पंडित रविन्द्र दीक्षित

स्वामी ओमा द अक

प्रो. नैयर जलालपुरी (यश भारती सम्मानित)

डॉ. साबिरा हबीब, प्रो. दिनेश कुमार, प्रो. वंदना

मौलाना फखरूल हसन नदवी, मौलाना सैफ अब्बास

मौलाना आरिफ जहूर, हाफिज सईद अहमद

श्रीमती ताहिरा हसन, श्रीमती कमर रहमान आदि।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close