AIMPLB चलाएगा वक्फ बचाओ मुहिम, पहले दौर का आगाज आज से 7 जुलाई तक

नई दिल्ली। वक्फ कानून को लेकर देश में मचा संग्राम दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। दिल्ली से लेकर कोलकाता और पटना से लेकर भोपाल तक प्रोटेस्ट हो रहे हैं। एक तरफ विपक्ष सरकार को घेरने में लगा है तो दूसरी ओर कई मुस्लिम संगठनों का सरकार के खिलाफ मोर्चा तेज होता जा रहा है। आज से ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड वक्फ बिल के विरोध में धरना-प्रदर्शन तेज करेगा। “वक़्फ़ बचाओ मुहिम” के पहले दौर का आगाज आज से 7 जुलाई तक चलेगा। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि ये मुहिम शाह बानो मामले की तरह शहर से लेकर गांव तक चलाई जाएगी।
वक्फ बिल से मुसलमानों को कोई नुकसान नहीं- मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी
अखिल भारतीय मुस्लिम ज़मात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने कहा, “वक्फ संशोधन बिल से मुसलमानों को कोई नुकसान नहीं है बल्कि फायदा है। इससे गरीब मुसलमानों की मदद होगी। वक्फ के पीछे मंशा भी यही थी। लेकिन मंशा के मुताबिक काम नहीं हो रहा था इसलिए संशोधन किया गया। इससे भ्रष्टाचार रूकेगा। इस ज़मीन पर अस्पताल, स्कूल, कॉलेज आदि बनेंगे…कुछ सियासी लोग मुसलमानों को डराने और बहकाने में लगे हैं।
वक्फ बोर्ड की वक्फ बचाओ मुहिम के तहत भोपाल की सेंट्रल लाइब्रेरी में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक धरना होगा। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य और भोपाल से कांग्रेस के विधायक आरिफ मसूद ने की लोगों से अपील की है कि बिना किसी झंडा बैनर के शांति से धरना स्थल पर पहुंचना है।