पंजाब सरकार ने कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास,कहा – युवाओं को मिलेगा लाभ

अमृतसर। पंजाब सरकार की तरफ से बुधवार को कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान अमृतसर में 135 करोड़ रुपये की मिल्कफेड विस्तार परियोजना नींव पत्थर रखेंगे। इस प्रोजेक्ट से किसानों को 370 करोड़ रुपये का फायदा होगा। इस परियोजना से युवाओं को भी लाभ होगा। क्योंकि परिजना शुरू होने से युवाओं को 1200 नई नौरकियां मिलेंगी।
इसके अलावा मान सरकार की तरफ से बुजुर्गों को तोहफा भी मिलेगा। क्योंकि बरनाला के तपा में वृद्धाश्रम खोला जा रहा है। बुधवार को मंत्री डॉ. बलजीत कौर बाबा फूल सरकारी वृद्ध आश्रम का उद्घाटन करेंगी। इसके अलावा मंत्री हॉस्टल ब्लॉक में आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों से भी मुलाकात करेंगी। बुजुर्गों को ऐनके, पेंशन/सीनियर सिटीजन कार्ड भी सौंपेंगे जाएंगे। वृद्ध आश्रम के बाहर मेगा हेल्थ चेकअप कैंप में भी लगाया जाएगा। शिविर में जनरल चेकअप के साथ और भी कई तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएंगी।