Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

फतेहपुर तिहरे हत्याकांड में पुलिस ने दो बदमाशों का किया हॉफ एनकाउंटर

फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर तिहरे हत्याकांड के अभियुक्तों की पुलिस से मुठभेड़ हुई है। हॉफ एनकाउंटर दो बदमाशों को गोली लगी है। जानकारी के अनुसार, हथगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत अखिरी गांव में सोमवार को दिनदहाड़े हुए तिहरे हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खागा कोतवाली क्षेत्र में दो शातिर अपराधी जिले से गैर जनपद भागने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान दोनों की पुलिस से मुठभेड़ हुई।

एसपी धवल जयसवाल ने बताया कि दोनों आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ प्रेमनगर-बुधवन मार्ग पर बरकतपुर के पास हुई। दोनों के पास से हथियार बरामद हुए हैं। मौके से दो तमंचे, कारतूस, ब्लैक स्कॉर्पियो, मोबाइल और 1,700 रुपये नगद मिले हैं। तिहरे हत्याकांड में अब तक चार आरोपी गिरफ्तार किए गए जा चुके हैं।

बता दें कि फतेहपुर जिले में रास्ता को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता, उनके बेटे और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। मृतकों की पहचान भाकियू की जिला इकाई के उपाध्यक्ष पप्पू सिंह (50), उनके बेटे अभय सिंह (22) और छोटे भाई पिंकू सिंह (45) के रूप में हुई थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अखरी गांव में पीएसी सहित भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close