गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ की समीक्षा बैठक, कश्मीर में आतंकवाद खत्म करने को लेकर दिया भरोसा

श्रीनगर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को सभी सुरक्षा एजेंसियों से अनुच्छेद 370 के निरसन के बाद मिली सफलता को मजबूत करने और जम्मू-कश्मीर को आतंक मुक्त बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए समन्वित तरीके से काम करने का आह्वान किया। शाह ने श्रीनगर में सुरक्षा समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र जम्मू-कश्मीर में स्थायी शांति स्थापित करने और आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा,‘सभी एजेंसियों को समन्वित तरीके से काम करना जारी रखना चाहिए ताकि इस केंद्र शासितप्रदेश में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद मिली सफलता को बरकरार रखा जा सके और ‘आतंकवाद मुक्त जम्मू-कश्मीर’ का लक्ष्य जल्द से जल्द हासिल किया जा सके।
बैठक के दौरान गृह मंत्री ने सुरक्षा एजेंसियों के प्रयासों की सराहना की, जिसके कारण आतंकवाद से संबंधित घटनाओं, घुसपैठ और आतंकवादी संगठनों में युवाओं की भर्ती में काफी कमी आई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद को लेकर ‘नो टॉलरेंस पॉलिसी’ दोहरायी। शाह ने कहा कि मोदी सरकार के सतत और समन्वित प्रयासों के कारण जम्मू-कश्मीर में देश विरोधी तत्वों द्वारा पोषित संपूर्ण आतंकी समर्थक इकोसिस्टम को पंगु बना दिया गया है। उन्होंने सभी सुरक्षा एजेंसियों को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करने के लिए समन्वित दृष्टिकोण के साथ प्रयास जारी रखने का निर्देश दिया।
शाह ने इस बात पर भी जोर दिया कि ‘क्षेत्रीय वर्चस्व योजना और शून्य आतंक योजना का कार्यान्वयन मिशन मोड में सुनिश्चित किया जाना चाहिए।’ गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध करा रही है। उन्होंने इस वर्ष 3 जुलाई से 9 अगस्त तक होने वाली श्री अमरनाथजी यात्रा की तैयारियों की भी समीक्षा की और संबंधित एजेंसियों को तीर्थयात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से पूरा करने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इससे पहले विकास समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए शाह ने कहा कि मोदी सरकार विकसित जम्मू-कश्मीर के निर्माण की दिशा में दृढ़ संकल्प के साथ काम कर रही है।