Main Slide

सीएम नायब सिंह सैनी का बड़ा ऐलान, अग्निवीर योजना के तहत सेवा दे चुके युवाओं को, राज्य पुलिस भर्ती में मिलेगा 20 प्रतिशत का आरक्षण

हरियाणा। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज रविवार को ट्वीट कर एक अहम फैसले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अग्निवीर योजना के तहत सेवा दे चुके युवाओं को राज्य में सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिया जाएगा.

इस सिलसिले में आज पंचकूला में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) सुमिता मिश्रा, सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग के प्रधान सचिव विजयेंद्र कुमार और मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव साकेत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री सैनी ने बताया कि हरियाणा सरकार ने राज्य पुलिस की भर्ती में अग्निवीरों के लिए 20 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है. इसके साथ ही, वन विभाग की फोरेस्ट गार्ड भर्ती, जेल विभाग की जेल वार्डन भर्ती तथा खनन विभाग की खनन गार्ड की नौकरियों में भी अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा.

सीएम सैनी ने कहा कि “अग्निवीर राष्ट्र की सेवा कर चुके हैं और उनके योगदान को सम्मान देने के लिए यह निर्णय लिया गया है. सरकार उन्हें एक बेहतर भविष्य और पुनर्वास का अवसर देना चाहती है.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close