पीएम मोदी ने मुद्रा योजना के लाभार्थियों से की बातचीत, कहा – देश के नौजवानों को अपने पैरों पर खड़ा करना है

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुद्रा योजना के लाभार्थियों से बातचीत की। पीएम आवास पर मुद्रा योजना के लाभार्थियों को बुलाया गया। इस दौरान उनसे बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस योजना का मकसद देश के नौजवानों को उनके पैरों पर खड़ा करना है।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक लाभार्थी से पूछा कि आपकी आय कितनी है? पीएम मोदी के इस सवाल से लाभार्थी झिझक गया। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि वित्त मंत्री मेरे बगल में बैठे हैं, उन्हें बोल दूंगा इनकम टैक्स वाले नहीं आएंगे। पीएम मोदी का इस तरह तंज कसने पर सभी लाभार्थी हंस पड़े।
ये योजना मोदी की तारीफ के लिए नहीं, लाभार्थियों से बोले पीएम
लाभार्थियों से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुद्रा योजना मोदी की तारीफी के लिए नहीं है। यह योजना मेरे देश के युवाओं को अपने पैरों पर खड़े होने का साहस देने के लिए है। पीएम मोदी से बात करते हुए मध्य प्रदेश के भोपाल के लाभार्थी लवकुश मेहरा ने कहा, ‘पहले मैं किसी के यहां काम करता था, नौकर था, लेकिन आपने मुद्रा लोन के ज़रिए हमारी गारंटी ली और आज हम मालिक बन गए हैं।
50 लाख से ज्यादा का हुआ टर्नओवर
इसके साथ ही लवकुश ने कहा, ‘मैंने 2021 में अपना व्यवसाय शुरू किया और मैंने बैंक से संपर्क किया, उन्होंने मुझे 5 लाख रुपये की लोन लिमिट दी। मुझे डर था कि मैं पहली बार इतना बड़ा लोन ले रहा हूं। मैं इसे चुका पाऊंगा या नहीं। आज मेरा मुद्रा लोन 5 लाख रुपये से बढ़कर 9.5 लाख रुपये हो गया है। मेरा पहले साल का टर्नओवर 12 लाख रुपये था, जो अब 50 लाख रुपये से ज्यादा हो गया है।