एयरटेल के Xstream Play पर लॉन्च होने वाला पहला डिजिटल चैनल बना ‘आजकीखबर’

लखनऊ। पिछले 14 साल से लखनऊ से चलने वाला डिजिटल चैनल ‘आजकीख़बर’ नित नए आयाम छू रहा है। हिन्दी में देश के कोने-कोने से ब्रेकिंग न्यूज़, ताज़ा समाचार और सुर्खियों में रहने वाली हर घटना को ‘आजकीखबर’ सबसे पहले दर्शकों के सामने लाता है। ‘आजकीखबर’ tata play, jio, jio fiber, shemaroo, Dailyhunt, Vodafone, Tata Play Binge, Epic और Dish tv समेत लगभग सभी OTT प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद है, जहां दर्शकों का इसे भरपूर प्यार मिल रहा है। इन ओटीटी पर ‘आजकीखबर’ की व्यूअरशिप करोड़ों में है जो लगातार बढ़ रही है।
अब ‘आजकीखबर’ के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। ‘आजकीखबर’ एयरटेल के Xstream Play पर भी लॉन्च हो गया है। एयरटेल के Xstream Play पर लॉन्च होने वाला ये पहला डिजिटल चैनल है। इस उपलब्धि का श्रेय ‘आजकीखबर’ की मैनेजिंग डायरेक्टर रागिनी पांडे को जाता है। रागिनी पांडे चैनल की बेहतरी के लिए नए प्रयोग करने से कभी पीछे नहीं हटी हैं। टीम को किस तरह साथ लेकर आगे बढ़ना है उन्हें बखूबी आता है। इसी का नतीजा है कि चैनल एक के बाद एक नए OTT प्लेटफॉर्म्स पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहा है। इस अवसर पर रागिनी पांडे ने कहा कि चाहे जितनी कठिनाइयां आएं, अगर हम निरंतर प्रयास करते रहें तो सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने कहा कि अब हमारा अगला लक्ष्य ‘आजकीखबर’ को सैटेलाइट चैनल बनाना है।
आपको बता दें कि ‘आजकीखबर’ के यूट्यूब पर 1 मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं। हाल ही में ‘आजकीखबर’ को यूट्यूब की तरफ से गोल्डन बटन भी मिला है। ‘आजकीखबर’ पर क्षेत्रीय, देश-विदेश, खेल, मनोरंजन और बिजनेस से रिलेटेड खबरें रियल टाइम पर अपडेट की जाती हैं। इतना ही नहीं इंस्टाग्राम पर भी ‘आजकीखबर’ को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर ‘आजकीखबर’ के 4 लाख से ज्यादा फालोवर और हर महीने 100 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ है। इंस्टाग्राम पर व्यूज के मामले में ‘आजकीखबर’ ने कई बड़े मीडिया प्लेटफॉर्म्स को भी पीछे छोड़ दिया है।