Main Slideराष्ट्रीय

सीएम सैनी का बड़ा ऐलान, हरियाणा के इन जिलों में जल्द बनेंगी फिल्म सिटी

चंडीगढ़। हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने शनिवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय फिल्म महोत्सव के समापन समारोह में पहुंचे थे. वहां उन्होंने एक बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि राज्य के पिंजौर और गुरुग्राम में जल्द ही फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा. इस समारोह में सीएम ने हरियाणवी सिनेमा के प्रचार-प्रसार का भी जिक्र किया. कहा कि दूरदर्शन पर हफ्ते में एक बार हरियाणवी फिल्म का प्रदर्शन करने के लिए प्रसार भारती से बातचीत की जाएगी.

सीएम सैनी ने आगे कहा कि राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में फिल्म मेकिंग कोर्स शुरू किया जाएगा. इसको शुरू करने की जिम्मेदारी दादा लखमी चंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स को दी जाएगी. इसके साथ ही हर स्कूल में थिएटर एजुकेशन को लागू करने के लिए शिक्षा विभाग के साथ मिलकर काम करेगा. सीएम ने सिंगल स्क्रीन सिनेमा को पुनर्जीवित करने के मुद्दे पर कहा कि हरियाणा सरकार ने क्षेत्रीय सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए फिल्म प्रोमोशन बोर्ड का गठन किया है. यह बोर्ड कला एवं सांस्कृतिक मामलों के विभाग के साथ मिलकर सिनेमा उद्योग के लिए नीति निर्धारण करेगा

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close