सीएम भगवंत मान का बड़ा ऐलान, श्रीनयनादेवी-आनंदपुर साहिब रोप-वे को पंजाब एवं हिमाचल सरकार मिलकर बनाएंगे

पंजाब। पर्यटन एवं धार्मिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण श्रीनयनादेवी-आनंदपुर साहिब रोप-वे को पंजाब एवं हिमाचल सरकार मिलकर बनाएंगे। शुक्रवार को मां नयनादेवी देवी के दर्शन के लिए पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने यह बात कही है। सीएम ने कहा कि यह रोप-वे उनके ध्यान में है तथा यह मसला क्यों लटका है, इसे लेकर पंजाब एवं हिमाचल के अधिकारियों से बातचीत करेंगे तथा फाइल मंगवाकर आगामी कार्यवाही करेंगे। उन्होंने कहा कि अब जबकि सभी कुछ डिजिटल हो गया है, ऐसे में वह नहीं समझते कि इसमें ज्यादा धनराशि लगेगी।
इस दौरान पत्रकारों से वार्ता के दौरान श्री मान ने कुछ दिनों पहले एचआरटीसी बसों में हुई तोड़-फोड़ की घटनाओं को लेकर खेद जताया तथा कहा कि हिमाचल हमेशा ही पंजाब का भाई रहा है तथा सभी लोग मिलजुल कर रहते आएं हैं तथा हमारी भाईचारे की मिसाल बहुत मजबूत है। किसी भी प्रकार से हिमाचल के साथ बिजली, पानी, जमीन तथा अन्य किसी भी मसले पर कोई भी गिला शिकवा नहीं है। जो भी पिछले दिनों घटना हुईं, वे निंदनीय हैं तथा भविष्य में ऐसा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। इससंदर्भ में हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी बात हुई है तथा अब यह मसला हल हो गया है। दोनों राज्यों की बसें अब सुचारू रूप से आ-जा रही हैं।
इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री मान पुलिस की भारी की सुरक्षा के बीच माता के दरबार में पहुंचे, जहां मंदिर न्यास के अध्यक्ष तथा पुजारियों ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री मान ने चैत्र नवरात्रों में माता श्रीनयना देवी के दर्शन अपनी धर्मपत्नी डा. गुरप्रीत कौर सहित किए तथा अपने व अपने परिवार सहित प्रदेश एवं देश के लिए सुख शांति की कामना की। मुख्यमंत्री ने इस दौरान श्रीनयना देवी के प्राचीन हवन कुंड में आहूतियां भी डालीं। माता नयना देवी के पुजारियों ने मुख्यमंत्री से विधिवत पूजा अर्चना करवाई। न्यास अध्यक्ष धर्मपाल ठाकुर एवं श्रीनयना देवी के पुजारियों ने माता की चुन्नरी तथा फोटो देकर उन्हें सम्मानित किया।