Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

यूपी के बलिया में गिरफ्तार हुआ फर्जी दरोगा, सफेद रंग की कार और 6 ATM कार्ड भी बरामद

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नगरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है। आरोपी अमित कुमार यादव गौरा मदनपुरा का रहने वाला है। वह जनता के बीच खुद को पुलिस सब इंस्पेक्टर बताकर धौंस जमाता था। नगरा थाना पुलिस ने आरोपी को फायर स्टेशन के पास से पकड़ा है।

तलाशी में उसके पास से फर्जी यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर का आईडी कार्ड और वर्दी में फर्जी फोटो मिली है। इसके अलावा एक ग्लॉक पिस्टल (टॉय गन), 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने उसकी सफेद कार को भी जब्त की है। साथ ही 6 एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए हैं।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह फर्जी पहचान पत्र और वर्दी का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए करता था। पुलिस रिकॉर्ड से पता चला कि आरोपी के खिलाफ लखनऊ की अतिरिक्त न्यायालय कक्ष संख्या 5 से एनबीडब्ल्यू जारी है। यह मामला गाजीपुर थाना लखनऊ में दर्ज एनआई एक्ट की धारा 138 से जुड़ा है।आरोपी के खिलाफ बीएनएस और आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एएसपी (उत्तरी) अनिल कुमार झा और सीओ रसड़ा आशीष मिश्रा की निगरानी में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close