प्रदेश
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ में बच्चों के लिए प्रीमियर स्कूल चेन द प्राईड एंड जाय का शुभारंभ किया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आज यूपी की पहली प्रीमियर स्कूल चेन द प्राईड एंड जाय का शुभारंभ किया.. लखऩऊ के गोल्फ क्लब मे आयोजित एक समारोह मे इस प्रीमियर स्कूल चेन को शुरु करते हुये उन्होने कहा कि ये बच्चो को संपूर्ण रुप से विकसित करने का अपने आप मे अनोखा प्रयोग है क्योकि इसके कोर्स को कुछ इस तरह से डिजायन किया गया है जिससे बच्चो के लिये एक उल्लास पूर्ण वातावरण तैयार किया जा सके जिसमे बच्चो ने अन्वेषण के साथ ही कुछ रचनात्मक करने की लालसा पैदा हो..
स्कूल की संस्थापक सदस्य श्यामली मिश्रा ने स्कूल के पाठ्यक्रम की जानकारी देते हुये बताया कि इस स्कूल का मकसद भविष्य मे बच्चो के लिये एक मजबूत शैक्षिक आधार तैयार करना है.. फिलहाल ये स्कूल लखऩऊ के सात अलग अलग इलाको मे एक साथ शुरु किया गया है.