आईपीएल 18 : लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

लखनऊ। आईपीएल 2025 का 16वां मैच 4 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच लखनऊ में खेला जाएगा. लखनऊ की टीम को अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं मुंबई की टीम लगातार दो हार के बाद पिछला मैच कोलकाता के खिलाफ जीत आ रही है. दोनों ने 3-3 मैचों से 1-1 जीत दर्ज की है. ऐसे में ये मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है. वहीं फैंस इस मैच की मजबूत ड्रीम11 टीम भी बना सकते हैं. साथ ही इन खिलाड़ियों को अपना कप्तान और उपकप्तान भी बना सकते हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान लखनऊ की टीम ने 5 मुकाबले जीते हैं और मुंबई ने सिर्फ 1 मैच जीता है. मुंबई पर लखनऊ का पलड़ा भारी रहा है. लेकिन मुंबई के लिए इस बार जीत इतनी आसान नहीं होगी. लखनऊ और मुंबई के बीच ये मैच काफी रोमांचक हो सकता है.
एलएसजी- एडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, दिग्वेश सिंह और रवि बिश्नोई.
एमआई- रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और अश्विनी कुमार.