“विभाजन की राजनीति से देश को नुकसान होगा” – राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल

नई दिल्ली। संसद द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पारित किए जाने के बाद राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को कहा कि विभाजन की राजनीति से देश को नुकसान होगा। सिब्बल ने कहा कि बिल के संशोधन पर 125 से 92 और बिल के पारित होने के लिए 128 से 95 वोट पड़े। दोनों सदनों में उनका बहुमत है। इसलिए ऐसा हुआ है।
इसके साथ ही कपिल सिब्बल ने कहा कि बिल का काफी विरोध हुआ है। इसका राजनीतिक प्रभाव पड़ेगा, खासकर उन राजनीतिक दलों पर जिन्होंने भाजपा का समर्थन किया है क्योंकि बिहार में चुनाव होने वाले है। विभाजन की राजनीति से देश को नुकसान होगा।
गुरुवार को संसद में गरमागरम बहस के बाद देर रात वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पारित कर दिया गया। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, ‘हां में 128 और नहीं में 95 वोट पड़े, अनुपस्थित शून्य लोग रहे। बिल पारित हो गया है।’ संसद में मुस्लिम वक्फ (निरसन) विधेयक, 2024 भी पारित हो गया है। विधेयक पारित करने के लिए सदन में सभी सांसद आधी रात से भी ज्यादा देर तक बैठा रहे।
केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्षी दलों पर वक्फ संशोधन विधेयक पर लोगों को गुमराह करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इससे मुस्लिम समुदाय के करोड़ों लोगों को फायदा होगा। राज्यसभा में विधेयक पर 12 घंटे से अधिक समय तक चली बहस का जवाब देते हुए रिजिजू ने कहा कि संशोधित विधेयक में संयुक्त संसदीय समिति द्वारा दिए गए कई सुझावों को शामिल किया गया है।