Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

पीएम मोदी ने बैंकॉक में म्यांमार के जनरल मिन आंग ह्लाइंग से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर थाईलैंड में हैं। पीएम मोदी बृहस्पतिवार को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक पहुंचे थे जहां भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका गर्मजोशी के साथ शानदार स्वागत किया था। इस बीच शुक्रवार को पीएम मोदी ने बैंकॉक में म्यांमार के वरिष्ठ जनरल महामहिम मिन आंग ह्लाइंग से मुलाकात की है।

पीएम मोदी इस मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “बैंकॉक में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन से इतर म्यांमार के वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग से मुलाकात की। हाल ही में आए भूकंप के कारण हुई जानमाल की हानि पर एक बार फिर संवेदना व्यक्त की। भारत इस कठिन समय में म्यांमार के अपने भाइयों और बहनों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। हमने भारत और म्यांमार के बीच द्विपक्षीय संबंधों, विशेष रूप से कनेक्टिविटी, क्षमता निर्माण, बुनियादी ढांचे के विकास और अन्य क्षेत्रों पर भी चर्चा की।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विनाशकारी भूकंप के बाद एक्स पोस्ट करते हुए कहा था, “म्यांमार के वरिष्ठ जनरल महामहिम मिन आंग ह्लाइंग से बात की। विनाशकारी भूकंप में हुई मौतों पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। एक करीबी दोस्त और पड़ोसी के रूप में, भारत इस मुश्किल घड़ी में म्यांमार के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close