पत्नी की इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने की आदत से खफा होकर पति ने कर दी हत्या, शव को गायब करने का आरोप

रोहतास। बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक पति पर आरोप लगा है कि उसने अपनी पत्नी की इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने की आदत से खफा होकर उसकी हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगा दिया। नवविवाहिता की संदिग्ध मौत के बाद इलाके में तनाव फैल गया और जमकर बवाल हुआ।
मृतक ममता देवी बिक्रमगंज निवासी टीपू साह की पत्नी थी। घटना मंगलवार की रात की बताई जा रही है। हत्या के बाद शव को गायब करने की कोशिश की गई, जिससे मामले ने और तूल पकड़ लिया। बुधवार सुबह जैसे ही मृतिका के मायके वालों को घटना की सूचना मिली, वे पूरे परिवार के साथ बिक्रमगंज पहुंचे।
मृतिका ममता देवी रोहतास जिले के राजपुर निवासी श्रीभगवान साह की 28 वर्षीय पुत्री थी। उसकी शादी 2014 में बिक्रमगंज निवासी कागा साह के पुत्र टीपू साह से हुई थी। मृतिका के दो बच्चे हैं, एक बेटा अंगद कुमार और एक बेटी दर्पण कुमारी। मृतिका के पिता श्रीभगवान साह, मां वसंती देवी, चाची इंदु देवी, पूनम देवी और चाचा सत्येंद्र साह ने बताया कि मंगलवार की रात टीपू साह ने फोन कर कहा कि ममता अब इस दुनिया में नहीं है। यह सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।