Main Slideमनोरंजन

‘ज्ञानवापी फाइल्स’ का पहला पोस्टर हुआ जारी, 27 जून को रिलीज होगी फिल्म

मुंबई। कश्मीर फाइल्स और केरला फाइल्स जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। साथ ही अपनी कहानी से लोगों को झकझोर कर रख दिया था। अब इसी तर्ज पर एक और फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म का नाम है ‘ज्ञानवापी फाइल्स’। फिल्म का पोस्टर बुधवार को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में विजय राज कन्हैया लाल टेलर के किरदार में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म दर्जी कन्हैया लाल की क्रूर हत्या पर आधारित है और विजय राज ने मुख्य भूमिका निभाई है। ज्ञानवापी फाइल्स 27 जून को सिनेमाघरों में आएगी।

सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्टर

निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर फिल्म की घोषणा करते हुए लिखा, ‘उस कहानी के गवाह बनें जिसे बताया जाना चाहिए, ज्ञानवापीफाइल्स: एक दर्जी की हत्या की कहानी। 27 जून को सिनेमाघरों में।’ जून 2022 में कन्हैया लाल की उदयपुर में दो हमलावरों ने दिनदहाड़े सिर काटकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। हमलावरों ने बाद में अपराध कबूल करते हुए एक वीडियो जारी किया, जिसमें कहा गया कि यह नुपुर शर्मा का समर्थन करने वाले उनके सोशल मीडिया पोस्ट का बदला लेने के लिए किया गया था। भाजपा की पूर्व प्रवक्ता शर्मा ने पैगंबर मुहम्मद के बारे में अपनी टिप्पणी से विवाद खड़ा कर दिया था जिसके कारण व्यापक विरोध हुआ था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close