Main Slideराजनीति

लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टरों ने दिल्ली ले जाने की दी सलाह

पटना। आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई है, जिसके बाद पटना में डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली जाने की सलाह दी है. लालू यादव घर से निकले, लेकिन एयरपोर्ट के बजाय अचानक पारस हॉस्पिटल पहुंच गए. वहीं से वे एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट पकड़ेंगे. राजद प्रमुख के साथ राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव मौजूद हैं.

लालू यादव की तबीयत दो दिनों से खराब है और आज यह और भी बिगड़ गई है. ताजा तस्वीर में वे बेड पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं और उनको ऑक्सीजन का मास्क लगा हुआ है. ब्लड शुगर के बढ़ने की वजह से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव परेशान हैं। लालू यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद RJD कार्यकर्ता और समर्थक भी उनकी सेहत को लेकर चिंतित हैं और उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close