Main Slideप्रदेश

सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, इन स्कूलों के बदले जाएंगे नाम

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को घोषणा की कि राज्य में ‘सीएम राइज स्कूलों’ का नाम ‘संदीपनी विद्यालय’ होगा। यह नाम हिंदू पौराणिक कथाओं के संदीपनी आश्रम से प्रेरित है। यादव यहां एक शैक्षणिक संस्थान में ‘स्कूल चले हम’ अभियान के तहत राज्य भर के सरकारी स्कूलों में प्रवेश शुरू करने के लिए राज्य स्तरीय ‘प्रवेशोत्सव कार्यक्रम-2025’ को संबोधित कर रहे थे।

सीएम यादव ने क्या कहा,

उन्होंने आगे कहा, ‘‘भगवान कृष्ण ने संदीपनी आश्रम में शिक्षा प्राप्त की थी। इसलिए, ‘सीएम राइज स्कूलों’ का नाम संदीपनी के नाम पर होना चाहिए। अब राज्यभर में इन स्कूलों का नाम आचार्य संदीपनी के नाम पर रखा जाएगा और इन्हें संदीपनी विद्यालय कहा जाएगा।’’ यादव ने कहा कि भगवान कृष्ण ने कंस के कुशासन का अंत किया और शिक्षा के महत्व का प्रचार किया है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वे खुद सरकारी स्कूलों में पढ़े हैं, उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे कलाम जिन्हें ‘भारत के मिसाइल मैन’ के रूप में जाना जाता था, पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री सहित कई महान हस्तियों ने भी सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close